Regional

भट्टीसाई गुवा में गणपति – बप्पा की पूजा-अर्चना भगवान श्री गणेश मानव के प्रत्येक संकटों को हरते हैं एवं सुख एवं समृद्धि प्रदान करते है – -गोरंगों कुम्हार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा के विभिन्न स्थानों में श्री गणपति बप्पा की पूजोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर जगह नवयुवको में पूरा उत्साह देखा गया। इस दौरान गुवा के भट्टीसाई में समाजसेवी गोरंगों कुम्हार एवं देवेन्द्र कुम्हार की अध्यक्षता में पूजा आयोजित की गई । विधिवत एवं आकर्षक ढंग से आयोजित पूजा में उद्गार व्यक्त करने हुए कहा कि समाजसेवी गोरंगों कुम्हार ने कहा कि भगवान श्री गणेश मानव के प्रत्येक संकटों को हरते हैं एवं सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं। भगवान गणेश की पूजा पूरे मन से मनुष्य को करनी चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने जनकल्याण एवं गुवा वासियों के लिए मंगल कामना की गई मौके पर पूजोत्सव के आयोजन में अंकित कुम्हार निकिता प्रिदर्शी व अन्य महिला पुरुष का भरपूर सहयोग रहा।

Related Posts