Crime

नकली इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अपराधियों ने सुन्दर नगर में डकैती डाली, पुलिस जांच में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में फर्जी पत्रकार गिरोह लोगों को जिस तरह फंसा कर ब्लैकमेल कर रहे हैं उसी तरह इनकम  टेक्स का फर्जी अधिकारी बन कर लोगों को लूट रहे है। ऐसा ही घटना
सोमवार की सुबह सुंदरनगर थाना से 100 मीटर की दूरी जोंड्रागोड़ा लाइन टोला स्थित एम जेम्स के घर पर फर्जी इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि डकैती डालने वाले आधे घंटे में घर के नकद और जेवर लेकर फरार हो गए। इस संबंध में एम जेम्स ने सुंदरनगर थाना में लिखित शिकायत की है। जेम्स बेलडीह स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं।
6 से 7 की संख्या में आए थे डकैत
एम जेम्स की मां एम मेरी ने बताया कि सुबह वह अपनी बेटी के साथ घर पर थी, जबकि उनका बेटा एम जेम्स ड्यूटी गया था। आठ बजे 6-7 लोग उनके घर में घुसे और सभी मुख्य द्वार को बंद कर दिया।उसमें एक महिला भी शामिल थी। उनकी बेटी और उन्हें तीन लोगों ने बंधक बना दिया और तीन लोग सभी कमरे में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे।सभी में कमरे में तोड़फोड़ भी की और घर से लगभग 8 हजार रुपए और गहने लेकर निकल गए।गहनों की कीमत एक से 1.50 लाख रुपए है।अंत में उन्होंने एक कागज में साइन करवाया और दरवाजा खोलते हुए बाहर चले गए। दूसरी ओर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts