करमा पूजा देखने आए टीएसपीसी संगठन के एक हार्डकोर उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: हजारीबाग जिले के बड़कागांव में करमा पूजा देखना टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एक हार्डकोर उग्रवादी को महंगा पड़ गया। टीएसपीसी संगठन उग्रवादियों के करमा पूजा देखने आने की सूचना हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे को मिली।एसपी ने एसआईटी गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। बड़कागांव में एसआइटी ने देर रात करीब ढेड़ से 2 बजे की बीच छापामारी की कार्रवाई शुरू की गई। छापेमारी की भनक लगते ही तीन उग्रवादी फरार हो गए।जबकि एक उग्रवादी भाग नहीं पाया और पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया।पुलिस उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है। गठित एसआईटी टीम में एक एसडीपीओ आईपीएस अमित कुमार सिंह,एक इंस्पेक्टर और चार थानेदार समेत शस्त्र पुलिस बल शामिल थे। अन्य फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की गई है।