Entertainment

स्वर कोकिला लता एंव शहीद भगत सिंह क़ा मना जयंती

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के चर्चित गायक हरजीवन कश्यप की अगुवाई में गुवा सिंगिंग स्टार ग्रुप द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर एंव शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती श्रद्धा भाव से मनाया गया।
बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव एंव डॉ अशोक कुमार अमन ने द्वीप प्रज्वलन कर एंव केक काटकर देश के दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि दी।
गायकों मे श्वेता कश्यप ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत गाकर दर्शकों क़ो भावुक कर दिया। वहीं बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने लता के गाए हुए गीत छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए गीत पर समा बांधा। ओम विश्वजीत दास ने राष्ट्रगान की धुन बजाकर लोगों को देशप्रेम क़ा संदेश दिया। अन्य गायक कलाकारों में हरजीवन कश्यप, अरुण वर्मा, भानुचंद्र दास, विक्की ,तूफान घोष, मोना,डॉ. अमन, राजकिशोरी, नूतन सूंडी,शानू, अनूप नाग ,विजय राम आदि ने एक से बढ़कर एक फिल्मी नगमें प्रस्तुत किए। संतोष कुमार ने लता एंव भगत सिंह के जीवन से जुड़े संघर्ष को दर्शकों के सामने रखा। मौके पर कार्तिक दास, शेख हयूल ,रामा पांडे, रितेश पाणिग्राही,पुष्कर ,प्रताप महतो, तरुण ,राजेश साहू, गोपीनाथ समेत अन्य मौजूद थे।

Related Posts