Crime

दो तल्ला मकान गिरा,पति पत्नी और बच्चे बचे, सात बकरी और दो कुत्ते की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया में घटी हादसे में पति पत्नी और दो बेटियों की जान बच गई, लेकिन सात बकरी और दो कुत्ते की मौत हो गई।असल में भारी बारिश से दो तल्ला जर्जर मकान भरा कर गिर गया। जिसमें बकरी और कुत्तों की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चाकुलिया नगर पंचायत वार्ड संख्या नौ में अजय झुनझुनवाला का दो तल्ला जर्जर मकान है। इस मकान में पूर्णचंद्र नायक पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहे थे। उन्होंने कुछ जानवरों को भी पाल रखा था। घटना के संबंध में बताया कि बीती रात बारिश के चलते अचानक घर की खिड़कियां चटकन शुरू हो गई। इससे वह पत्नी और बेटियों को लेकर मकान के बाहर चले गए, इस दौरान पुराना मकान भहराह कर ढह गया। जिसमें उनके सात बकरियां और दो कुत्ते की दबकर मौत हो गई। वहीं एक बकरी मकान से भाग गया था जिससे उसकी जान बच गई ।उन्होंने बताया कि मकान में रखे उनके सारे सामान बर्बाद हो गए हैं। अब वे सड़क पर आ चुके हैं। अब तो खाने के लाले पड़े हुए हैं।

Related Posts