सड़क दुघर्टना में दो की मौत, पांच जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: दरभंगा जिले में 2 अक्टूबर की सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने रोड किनारे बैठे सात लोगों को कुचल दिया।हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वही सेहत बनाने के लिए दौड़ लगा रहे आधा दर्जन से अधिक युवकों को भी टक्कर मार दी। इससे पांच युवक जख्मी हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां से एक घायल को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, जिले के पतोर ओपी थाना क्षेत्र के अशोक पेपर मिल- फेकला मुख्य सड़क के कारीबाबा चौक से 50 मीटर आगे सोमवार की अहले सुबह सात लड़के दौड़ लगाने गए थे।इसी क्रम में सभी सड़क किनारे बैठे थे, तभी वाहन ने इन्हें रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, घायलों का अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है। इसके बाद घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाना को दी गई।मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।