Regional

सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के अधिकारियों ने करमपदा, में ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान चलायासेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के अधिकारियों ने करमपदा, में ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के अधिकारियों ने सारंडा के सुदूरवर्ती गांव करमपदा में ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया ग स्वच्छता सभी के जरूरी है। स्वच्छता से सभी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचे रहेंगे और इससे शरीर को नयी उर्जा मिलती है । इस दौरानवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक डीबी जयकर, उप महाप्रबंधक अमित विश्वास, बी बासा, मुखिया लिपी मुंडा, मुंडा राजेश, वीर सिंह मुंडा, लक्ष्मी कुमारी आदि दर्जनों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थे । इस अवसर पर गांव का विकास हेतु ग्राम सभा किया गया। पंचायत क्षेत्रीय गावों का विकास करने हेतु विभिन्न कार्य योजनाओं का निर्माण कार्य हेतु ग्राम सभा की बैठक में चयन किया गया है ।इसमें करमपदा,नवागांव और भनगांव के ग्रामीण परमेश्वर तोरकोड,गोवर्धन मुण्डा,सावित्री कोडा, सुमति देवी, कुंती लागुरी,लक्ष्मी देवी बसंती पुरती,श्रीमती चेरोवा इत्यादि उपस्थित थे ।

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के अधिकारियों ने सारंडा के सुदूरवर्ती गांव करमपदा में ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस क्रम में सभी ने करमपदा बस्ती, बाजार आदि क्षेत्रों की साफ-सफाई की । अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छता सभी के जरूरी है।

स्वच्छता से सभी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचे रहेंगे और इससे शरीर को नयी उर्जा मिलती है । इस दौरान महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक डीबी जयकर, उप महाप्रबंधक अमित विश्वास, बी बासा, मुखिया लिपी मुंडा, मुंडा राजेश, वीर सिंह मुंडा, लक्ष्मी कुमारी आदि दर्जनों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थे ।

इस अवसर पर गांव का विकास हेतु ग्राम सभा किया गया। पंचायत क्षेत्रीय गावों का विकास करने हेतु विभिन्न कार्य योजनाओं का निर्माण कार्य हेतु ग्राम सभा की बैठक में चयन किया गया है ।इसमें करमपदा,नवागांव और भनगांव के ग्रामीण परमेश्वर तोरकोड,गोवर्धन मुण्डा,सावित्री कोडा, सुमति देवी, कुंती लागुरी,लक्ष्मी देवी बसंती पुरती,श्रीमती चेरोवा इत्यादि उपस्थित थे ।

Related Posts