Law / Legal

डीसी ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर की बैठक,दिये कई निर्देश* 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का पलामू भ्रमण को लेकर सदर बीडीओ-सीओ समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक की।बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को मेदिनीनगर आ रहें हैं।मुख्यमंत्री चियांकी के गणके में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे।बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारीयों की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपा।उन्होंने भवन निर्माण के अभियंता को स्टेज की गुणवत्ता व चिंयाकी हेलीपैड पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।उप नगर आयुक्त को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी को फुल प्रूफ करने को लेकर संबंधितों को निर्देश दिये।मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts