Sports

मतकमहातु ग्रामसभा में 16 गांवों के 26 उदीयमान खिलाड़ी हुए सम्मानित*  *ग्राम मुंडा ने कहा, जारी रहेगा खिलाड़ियों का प्रोत्साहन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत मतकमहातु गांव की ग्रामसभा में मंगलवार को खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 16 गांवों के 26 खिलाड़ियों को गमछा ओढ़ाकर तथा जर्सी प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होनेवाले खिलाड़ी फुटबॉल तथा कबड्डी से जुड़े हैं। इसके अलावे खेल प्रशिक्षक भी सम्मानित हुए। जर्सी वितरण तथा सम्मानित करने का कार्य मुख्य अतिथि डीपीएस कॉलेज के प्राचार्य दीपेंद्र प्रसाद साव के हाथों किया गया। इसके साथ स्वयं सहायता समूह व महिला समितियों से जुड़ी महिलाओं को भी उनके कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। ग्राम मुंडा धननुर्जय देवगम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण इलाके के खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को प्रोत्साहित करने के लिये खिलाड़ियों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया जा रहा है। यह प्रोत्साहन आगे भी जारी रहेगा। गांव के दिऊरी चंद्रमोहन देवगम उर्फ डाडू ने कहा कि खिलाड़ियों की तरक्की के पीछे सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के फुटबॉल प्रशिक्षक जीतु बारी की भूमिका अहम है। उनसे सीख लेने की जरूरत है।

 

*ये खिलाड़ी हुए सम्मानित*

 

ग्रामसभा में सम्मानित होनेवाले खिलाड़ियों में जिले के 16 गांवों के 26 चुनिंदे खिलाड़ी शामिल हैं जो एसएसए से निबंधित फुटबॉल क्लब तथा कबड्डी से जुड़े हैं। इनमें कृष्णा ईचागुटू, अभिनव पुरती, डॉक्टर देवगम, अनिल गुईया, जगदीश पिंगुवा, जोगेन देवगम (प्रशिक्षक), तुराम देवगम, जयंती देवगम, सिंगराय देवगम, वीरसिंह पुरती, जमादार पुरती, पंकज देवगम, लोपो देवगम, सुखदेव देवगम, जनुम सिंह सिंकु, गरदी तियू, पवन लोहार, राकेश लागुरी, विशु कुंकल, मानकी बारी, कृष्णकांत पिंगुवा, प्रिंस पिंगुवा, लव आल्डा, कुश आल्डा, सतारी सावैयां, नितेश कुमार बिरुली के नाम शामिल हैं।

 

*ये थे मौजूद*

 

ग्रामसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इनमें ग्राम मुंडा धनुर्जय देवगम, दिऊरी चंद्रमोहन देवगम, नारायण देवगम, धर्मराज देवगम, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रशिक्षक जीतु बारी, पंसस मंजू देवगम, पूर्व पंसस सविता देवगम, पप्पू देवगम, चाहत देवगम, मंगल सिंह देवगम उर्फ होन बाबू, मोती गोप, सेविका सुमित्रा देवगम, नंदी देवगम आदि मौजूद थे।

Related Posts