Regional

ग्रामीणों ने लगाई गुहार विधायक जी… गांव में हाथियों के झुंड उत्पात मचा रखा है, हमें मदद करिए* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में विधायक जी, क्षेत्र में जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। कई लोगों के फसलों को रौंद कर तहस नहस कर दे रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीण काफी चिंतित व भयभीत हैं। इसे लेकर वन विभाग के पदाधिकारी से कई बार संपर्क की गई, लेकिन उचित पहल नहीं की जा रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हाथियों से नहीं निजात दिलाने के लिए कोई उपाय लगाइए। यह कहते हुए इलीगाड़ा गांव के ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा से मदद की गुहार लगाई। मंगलवार को माननीय विधायक दीपक बिरुवा एक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए इलीगाड़ा गांव पहुंचे हुए थे। इसी क्रम में ग्रामीणों ने विधायक जी को अपने दुखड़ा सुना रहे थे। ग्रामीणों ने विधायक जी को बताया कि हाट गम्हारिया प्रखंड के इलीगाड़ा समेत आसपास के ग्रामीण पिछले कई माह से जंगली हाथियों से काफी परेशान है। इस क्षेत्र में गरीबी 25- 30 की संख्या में जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं। शाम होते ही जंगल से निकलकर गांव व खेत में विचरण कर रहे हैं। खेतों में लगी धान के फसलों को रौंद कर तहस-नहस कर दे रहे हैं। हाथियों के झुंड खूब उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण जागे और डर कर गांव घर में दुबके रहते हैं। हाथियों के झुंड से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

– वन विभाग नहीं कर रही है कोई कार्रवाई

इस सब को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि घर जब टूटेगा तब टीम आएगी और नुकसान का आकलन करेगी। ग्रामीणों ने कहा कि हाथी उत्पात मचाते हुए गरीबों को तबाह कर रहे हैं और विभाग क्षति का आकलन कर रहा है, लेकिन यहां भरी बरसात में बेघर हुए ग्रामीणों के आशियाने के बारे में कौन सोचेगा। इस पर विधायक जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को अश्वात किया कि इस संबंध में जल्द ही वन विभाग के पदाधिकारी से मिलकर समस्या का हल निकाला जाएगा।

Related Posts