कांड्रा में अवैध शराब भढ्ढी ध्वस्त, शराब और समान बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित काड्रां में आबकारी विभाग ने अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया है। यहां अवैध शराब और शराब बनाने का समान बरामद किया है। लेकिन इस छापेमारी में अवैध भढ्ढी चलाने वाला पकड़ाया नहीं।अब आबकारी विभाग उसकी पहचान करने में लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल एवम संबंधित थाना के साथ संयुक्त उत्पाद छापामारी कर कांड्रा थानांतर्गत बुरुडीह नदी किनारे संचालित अवैध चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया।इस छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले सभी आरोपी भाग निकले।
जब्त प्रदर्श
अवैध महुआ शराब 50LTR लगभग
जावा महुआ 1500kg लगभग
संबंधित अवैध भट्टी संचालकों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया जायेगा।