Crime

जुआ अड्डे पर छापेमारी,एक व्यक्ति गिरफ्तार,आठ बाइक जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह पुलिस ने गुरुवार देर रात ग्वाला पट्टी में जुआ अड्डे पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और आठ बाइक,ताश के पत्ते जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीते दिनों परसुडीह बाजार में छापेमारी की थी।पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्वाला पट्टी निवासी विनोद यादव अपने घर के पास जुआ अड्डा का संचालन करता है। सूचना पर परसुडीह पुलिस ने देर रात धावा बोला।इस दौरान मौके पर मौजूद लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। हालांकि एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस पकड़े गए शख्स से थाना में पूछताछ कर रही है।

Related Posts