Education

श्रीनाथ विश्वविद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय चौथा झारखंड स्टेट योगासन का अगाज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रांगण में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ योगा , पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स असोसिˈएश्‌न्‌ ( संगठन ) के साथ मिलकर दो दिवसीय ‘चौथा झारखंड स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ 2023-2024 का आयोजन कर रहा है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति डॉ गोविन्द महतो, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह, सहसचिव श्रीमती सुधा झा, राज्य सचिव विपिन कुमार पांडे, समाजसेवी पप्पू सरदार आदि उपस्थित थे।गायत्री मंत्र के उच्चारण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद खेलो इंडिया सिल्वर मेडलिस्ट श्रेया भट्टाचार्य और राष्ट्रीय खिलाङी जाह्नवी झा ने योग नृत्य प्रस्तुत किया।
इस दौरान अपने वक्तव्य मे योगा स्पोर्ट्स एसोसिएसन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हम जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएंगे। साथ ही वे श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ योगा को इस सुंदर आयोजन के लिए बहुत बधाइयां भी दिए। दो दिवसीय चौथा झारखंड स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023-2024 में भाग लेने के लिए 24 जिलों से प्रतिभागी विश्वविद्यालय पहुंचे हुए हैं। इस कार्यक्रम की पूरी बागडोर विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ योगा के विभागाध्यक्ष सायन मंडल ने संभाली है। कुलपति डॉ.गोविंद महतो ने कहा कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि छात्रों के लिए इस क्षेत्र मे करियर की संभावनाएं भी है।इस कार्यक्रम मे योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष अंशु सरकार, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, राज्य टेक्निकल हेड मलय कुमार डे, चैंपियनशिप मैनेजर रवि शंकर नेवार, जिला कोषाध्यक्ष ललिता शर्मा , जिला संगठन की सह सचिव प्रज्ञा पारोमीता चक्रवर्ती भी उपस्थित थी। मंच संचालन सह धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक सुश्री ट्विंकल गुप्ता ने किया।यह जानकारी श्रीनाथ विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी रचना रश्मि ने दी।

Related Posts