Regional

जिला पशु क्रूरता निवारण समिति कार्यकारिणी की बैठक हुई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशन में उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व समिति सदस्य के द्वारा के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रखंड स्तर पर दुकानों का नियमित निरीक्षण एवं अनिबंधित दुकानों का रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु संसूचित किया गया। बैठक में सदस्यों के द्वारा जिला अंतर्गत पशु-हाट टोकलो-चक्रधरपुर, मंगलाहाट-चाईबासा, झींकपानी एवं हाटगम्हरिया में पशुओं की खरीद-बिक्री किये जाने के पश्चात पशु चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा पशु शरण स्थली निर्माण हेतु 5 से 10 एकड़ जमीन हेतु मांग पत्र संचिका में उपस्थापित करने के लिए संसूचित किया गया।
उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित विभिन्न गौशाला समिति के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts