Education

रिमांड व जमानत न्यायशास्त्र विषय पर लोयला स्कूल में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में जुडीशियल अकादमी, झारखंड एवं पूर्वी सिंहभूम जजशिप द्वारा “रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र” विषय पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्य के विभिन्न जिलों से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारीगण, जिलों के वरीय पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, लॉ स्टूडेंट्स आदि शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायधीश सह संरक्षक प्रमुख जुडीशियल अकादमी झारखंड संजय कुमार मिश्रा वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए वहीं , सम्मानित अतिथियों मे माननीय न्यायधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह प्रभारी जुडीशियल एकैडमी रांची सुजित नारायण प्रसाद, माननीय न्यायधीश हाईकोर्ट रत्नाकर भेंगड़ा, माननीय न्यायधीश हाईकोर्ट दीपक रौशन, माननीय न्यायधीश हाईकोर्ट अम्बुज नाथ, निदेशक जुडीशियल एकैडमी रांची सुधांसू कुमार शशि, माननीय न्यायधीश राजेश कुमार जुडीशियल अकैडमी रांची , माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश जमशेदपुर अनील कुमार मिश्रा शामिल हुए । कार्यक्रम मे जिला प्रशासन से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल शामिल हुए।

 

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिमांड व जमानत को लेकर विभिन्न तरह के कानूनी फहलुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया । साथ ही पॉक्सो एक्ट 2012 एवं एनडीपीएस केस के इम्प्लीमेंट मे आने वाले व्यवधानों को कैसे दूर करें, ताकि पीड़िता को शीघ्र एवं त्वरित न्याय मिले, इसके बारे मे मिस कुशी कुशलप्पा एवं डॉक्टर जे एन बारोवालिया ने प्रकाश डाला।

Related Posts