गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया में हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटआउट का था आरोपी
*गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटआउट का था आरोपी*
संजय कुमार सिंह
नई दिल्ली:देश के हाई सिक्योरिटी जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में गैंगवार की खबर सामने आई है। इस गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे मार गिराया। उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। जेल अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।इसके विरुद्ध नाय संगत कार्रवाई होगी।