विहिप का एक प्रतिनिधि मंडल मिला डीजीपी से , कहा हजारीबाग की घटना में संलिप्त दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना की उच्च स्तरीय जांच हो …..
विहिप का एक प्रतिनिधि मंडल मिला डीजीपी से , कहा हजारीबाग की घटना में संलिप्त दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना की उच्च स्तरीय जांच हो …..
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड के डीजीपी से मिलकर कटकमसांडी- हजारीबाग मार्ग स्थित पेलावाल मस्जिद के सामने विगत 8 अक्टूबर 2023 को हुई घटना को विस्तार से बताया तथा इस सन्दर्भ में उन्हें एक ज्ञापन देकर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत दिनांक – 08.10.2023 को रांची में आयोजित धर्मसभा में शामिल होकर कटकमसांडी, हजारीबाग के ग्रामीण बस में सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे। रात्रि लगभग 8:30 बजे हजारीबाग- कटकमसांडी रोड स्थित पेलावल मस्जिद के पास सैकड़ों मुस्लिमों ने सुनियोजित तरीके से बस को रोक कर बस में सवार ग्रामीणों को हरवे-हथियार व पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। बस में ज्यादातर महिलाएं सवार थी। पथराव के कारण चालक – उपचालक सहित दर्जनों महिलाएं घायल हो गए। जिन्हें बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इसमें से कई लोगों की हालत चिंताजनक है। मुसलमानों ने बस को रोक कर दरवाजा खोलकर अंदर घुसने का भी प्रयास किया था। परंतु उपचालक की समझदारी के कारण दरवाजा नहीं खोल पाए, जिससे उनकी बड़ी घटना करने की जो मन में मनसा थी वह पूर्ण नहीं हो पाया। इस घटना से हजारीबाग के अलावे पूरे झारखंड के हिंदू समाज मर्माहत एवं आक्रोशित है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा पेलावल से ही आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार हुआ है। यह क्षेत्र आतंकियों का अड्डा बना हुआ है। हजारीबाग में इसके पूर्व भी हिंदुओं के कई कार्यक्रमों में मुस्लिम कट्टरपंथियों के द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। हजारीबाग में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति हिंदू समाज एवं प्रशासन के लिए भी चुनौती के समान है।
प्रतिनिधि मंडल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा दोषी यदि शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुये तो विश्व हिंदू परिषद राज्य स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री, झारखण्ड एवं महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड को भी ज्ञापन दिया गया। तथा दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को सभी जिला केंद्रों में उपायुक्त के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप से विहिप प्रान्त मंत्री डॉ.बिरेन्द्र साहु, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रान्त विशेष सम्पर्क प्रमुख अरविन्द सिंह, सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र थे।















