विधवा महिला का यौन शोषण और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार….
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: साहिबगंज जिला में एक विधवा महिला को प्रेम जाल में फंसा कर यौन शोषण कर सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।इससे और भी कई राज सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
प्रेस वार्ता में एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिले के राजमहल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने आठ सितंबर को पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि 2015 में उसके पति की मौत हो गई थी। तीन बच्चों के साथ अपने ससुराल में रह रही थी।इसी बीच मकसूद टोला निवासी सूफी शेख ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया।साथ ही उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।एसपी ने बताया कि सूफी शेख सहित 11 लोगों के विरुद्ध 235/23 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। राजमहल थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल के नेतृत्व में कांड के अनुसंधान के लिए टीम का गठन किया गया था।इस बीच पीड़िता की सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद उसने 21 सितंबर को आत्महत्या का प्रयास किया था।स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया था।मामला तूल पकड़ता देख राजमहल थाना की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर रेस हो गई।कार्रवाई के क्रम में पुलिस टीम ने एक आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है।एसपी ने बताया कि आरोपी को मेडिकल जांच कराकर राजमहल मंडल कारा में भेज दिया जाएगा। छापेमारी में राजमहल थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, महिला थाना प्रभारी फुलजेसिया टोपनो, पुअनि प्रवेश कुमार राम शामिल थे।