Law / Legal

सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अंतरिम जमानत मिली 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली: सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अंतरिम जमानत दी है।सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अदालत ने गुरुवार को सुमन को अंतरिम जमानत प्रदान करते हुए कहा कि यदि उन्होंने अपना पासपोर्ट जमा नहीं किया है, तो उसे जमा करें। इसके साथ ही अदालत ने कहा है कि जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट की ओर से जो भी शर्त लगायी जाएगी, उसका उन्हें पालन करना होगा।अदालत ने कहा कि वह प्रोफेशनल हैं और करीब डेढ़ साल से जेल में हैं।ऐसे में प्रार्थी की अंतरिम जमानत का आग्रह स्वीकार किया जा रहा है।बता दें कि सुमन कुमार जेल में बंद निलंबित IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक के सीए हैं। ED ने उनके आवास और कार्यालय पर हुई छापेमारी में लगभग 18 करोड़ रुपये और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे।सुमन मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में अभियुक्त हैं।

Related Posts