Crime

ईचागढ़ में सियार के काटने से पांच ग्रामीण जख्मी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चीतरी एवं चीमटीया गांव में दो दिनों से सियार का आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। सियार के काटने से 5 ग्रामीण घायल है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ एवं टी एम एच में इलाजरत है।

जानकारी के अनुसार चीतरी निवासी 60 वर्षीय पुरन गोप व 30 वर्षीय खगेश गोप , चीमटीया निवासी योगेश्वर महतो सहित 5 ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि सियार व लोमड़ी जंगल झाड़ियों से निकलकर गांव और घरों में आ जा रहा है। शाम होते ही घर के आंगन में लोगों पर बार कर घायल कर रहा है। उप मुखिया संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को अहले सुबह तालाब पोखर के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सियार, लोमड़ी का उत्पात से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को उचित मुआवजा का भूगतान करे । उन्होंने कहा कि लगता है कुछ सियार पागल हो गया है, जिससे वन विभाग को आवस्यक कदम उठाया जाना चाहिए।

Related Posts