Regional

पांच दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग सम्पन्न* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर में एकजुट संस्था में पांच दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग चक्रधरपुर प्रखंड के सभी सहिया साथियों का प्रशिक्षण 09/10/2023 से 13/10/2023 तक एकजुट ऑफिस, इचिंडा, चक्रधरपुर पश्चिसिंहभूम में शुरू की गई हुई। प्रशिक्षण का शुभारंभ STT सैलोक गोप, सहिया साथी शुरू गागराई, एकजुट के संस्थापक डॉक्टर निर्मला द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में माताओं एवं 3 साल से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित विषयों पर सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन (PLA) बैठक पोषण से अधारित और कुपोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सहिया साथियों की जा रही है। जिसमें कृमि, और दस्त होने के कारण, लक्षण, और प्रबंधन तथा पौष्टिक भोजन, छोटे बच्चों मै बीमारी का पहचान और इलाज के लिए रेफरल, MTC का सेवा, रेफरल और फॉलोअप और मोटे अनाज का उपयोगके बारे बैठक का ट्रेनिंग की गई। इन अनाजों में अत्यधिक मात्रा में आयरन ,कैल्शियम पोटैशियम , फास्फोरस विटामिन की मात्रा ज्यादा है, मोटे अनाज को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने से बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास अच्छे से हो और कुपोषण को रोका जा सके इसके लिए 1365 दिन के महत्व पर भी चर्चा की गई। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में माताओं एवं बच्चों को दी जाने वाली सेवाओं एवं सेवाओं का लाभ पाने की पात्रता, मानदंड इत्यादि पर जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक रेवती साहु, सहयोगी के रूप में NHM से BTT शीला सेवा कुंकल, छबीता प्रधान और एकजुट से साथी लोग उपस्थित थे।ट्रेनिंग के अंतिम दिन( 5दिन) मै डीपीसी अजमत अज़ीम और STT मोहिनी कुमारी उपस्थित रहे । डीपीसी ने कहा कि आप जो पोषण संबंधी जानकारी ले रहे है, ग्रामीण तक पहुंचने से ही कुपोषण का रोकथाम संभव है। उस दौरान एक उन्होने कहा-” कुपोषण को खत्म करने मै मील का पथर साबित होगा “। सभी सहिया साथी को उत्साहवर्धक बातोंसे ट्रैनिंग समाप्त किया गया।

Related Posts