Crime

दो देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:हजारीबाग जिला स्थित चौपारण थाना की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस दल ने प्रखण्ड के बिगहा जंगल से दो देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चौपारण थाना अन्तर्गत बिगहा जंगल में 5-7 व्यक्तियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे हैं। जिसे त्वरीत कार्रवाई करने पर घटना को अंजाम देने से रोका जा सकता है। इस सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक छापामारी दल का टीम गठन किया गया। गठित टीम में पुलिस निरीक्षक बरही अंचल, थाना प्रभारी चौपारण, चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।*

Related Posts