Sports

विश्वजीत को गोल्ड मेडल जीतने पर ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने दी बधाई* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय में संपन्न 36 वां राष्ट्रीय सब जूनियर एवं पांचवा राष्ट्रीय कैंडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चतरा जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड के पोलपोल निवासी विजय सिंह के पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर इस क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है। गोल्ड मेडल जीतने पर विश्वजीत को जिले के ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा है कि आपको किसी भी कार्य को सफल बनाने या फिर लक्ष्य पर पहुंचने के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि सच्ची लगन की भी जरूरत होती है। जीवन में सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है, उसे पाने के लिए हमेशा निरंतर प्रयास, परिश्रम और सच्ची लगन की आवश्यकता होती है। देश में कोई भी महान प्रतिभा बगैर सच्ची लगन के उत्पन्न नहीं हो सकती है। विश्वजीत के गोल्ड मेडल जीतने से माता-पिता के साथ-साथ गांव के लोग भी खुश हैं।वहीं विश्वजीत ने कहा कि यह जीत का पूरा श्रेय हमारे माता-पिता के साथ-साथ कोच रोशन कुमार चौहान सर का है जिनके आशिर्वाद से हम गोल्ड मेडल जीत सके।

Related Posts