Crime

भाई ने पत्नी को डायन कहने पर सहोदर भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

 

झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित सरायकेला थाना क्षेत्र के हड़ुआ गांव में एक भाई ने लकड़ी के कुन्दे से अपने बड़े भाई की मारकर हत्या कर डाली।हालांकि, हत्यारे भाई ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय साधु पूर्ति के रूप में हुई है।हत्यारे भाई का नाम विशु पूर्ति उर्फ पहलवान बताया जा रहा है। मृतक की बेटी पुनि टुडू के अनुसार, उसका चाचा उसकी मां को डायन कहता था। इसको लेकर कई बार घर में विवाद हो चुका था। सोमवार की रात चाचा उसकी मां को डायन बताकर मारने आया था। बीच-बचाव करने गए उसके पिता के सिर पर लकड़ी के कुन्दे से हमला कर दिया, जिसमे वे बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया

इधर, गांव के मुखिया ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद था।मगर जब यहां पहुंचा तो मामला डायन प्रताड़ना का निकला। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अर्जुन उरांव दल बल के साथ हड़ुआ गांव पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। आपको बता दें कि यह क्षेत्र डायन कुप्रथा के उन्मूलन और डायनों के नाम पर प्रताड़ित महिलाओं के हितों की रक्षा करने को आंदोलन करने वाली लेकर पद्मश्री छुटनी महताईन का गृह जिला है।साल 2021 में पद्मश्री सम्मान सरायकेला की छुटनी महतो को मिला था।

Related Posts