ओड़िशा से जमशेदपुर आ रही बस पलटी ,एक दर्जन यात्री जख्मी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत कुदादा के पास जोड़ा से टाटा आ रही प्रिंस बस पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग 13 यात्री जख्मी हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में छह की हालत गंभीर होने पर उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ओड़िशा जिले के जोड़ा से यात्रियों को लेकर बस टाटा आ रही थी।तभी कुदादा के खालसा ढाबा के पास बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। वहाँ से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। सभी को सिर, हाथ व पैर में चोट आई है।दुर्घटना के बाद बस के चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने के क्रम में बस सड़क से उतरकर खेत में पलट गई।