Regional

स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय में सखी वन स्टॉप सेंटर ने महिला हिंसा, सुरक्षा पर चलाया गया जागरूकता अभियान

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज देश में नारी सुरक्षा एक चुनौती बनकर रह गयी है । हर रोज बड़ी बड़ी बाते करते हैं और हर रोज इन जघन्य अपराधो के नए नए किस्से सामने आ रहे । इसी के मद्देनजर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिला हिंसा एवं सुरक्षा पर चलाया अभियान के तहत स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय मे सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक नलिनी गोप, नम्रता गौड़, रीना प्रधान एवं विद्यालय की प्राचार्य अनिता सवैया द्वारा छात्राओं के बीच महिला हिंसा एवं सुरक्षा से जुड़े एसिड एटैक, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में महिला हिंसा से जुडे़ सारे मामलो का निष्पादन प्रक्रिया, गोपनीय और सुरक्षा किस तरह होता है इसकी भी जानकारी छात्रों को दी गई ,साथ ही साथ इसमे मुफ्त सेवा जैसे अस्थाई सेल्टर, परामर्श , रैसक्यु , चिकित्सा का लाभ कैसे ले सकते हैं तथा टोल फ्री नंम्बर 181 एवं 1091 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Related Posts