Regional

दुर्गा पूजा के पूर्व हुई प्रतिमा विसर्जन घाटों की साफ-सफाई किया श्रमदान*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में दुर्गा पूजा के पूर्व बुधवार अहले सुबह से ही माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन होने वालों घाट क्रमशः कुम्हार टोली नदी घाट तथा कचहरी तालाब घाट की समूहिक रूप से श्रमदान कर युद्ध स्तर पर साफ- सफाई अभियान चलाया गया ।

साफ- सफाई अभियान जिला पुलिस बल , केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति , रेड क्रॉस सोसाईटी , दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी ,सदस्य , नगर परिषद , चाईबासा के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया ।

कुम्हार टोली नदी घाट में अच्छे तरह से साफ सफाई किया गया नदी जाने वालें पहुँच पथ के दोनों तरफ का वृक्ष के टहनियों , झाड़ियों को हटाया गया ।

वहीं कचहरी तालाब स्थित प्रतिमा विसर्जन घाट पर पूर्व में किए गए प्रवाहित किए गए प्रतिमा लकड़ी के घांचों को हटाया गया तथा घाट का साफ-सफाई किया गया ताकि दुर्गा पूजा में प्रतिमा विसर्जन सुगमता पूर्वक किया जा सके ।

श्रमदान कर प्रतिमा विसर्जन घाटों की साफ-सफाई करने वालों में सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार , केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश , उपाध्यक्ष त्रिशानु राय , महासचिव आनंद प्रियदर्शी , संयुक्त सचिव चंदन पांडेय , चाईबासा चैंबर के संयुक्त सचिव वकील खान , रेड क्रॉस सोसाईटी के राजेश अग्रवाल , सुब्रोतो सिन्हा , ओम प्रकाश केड़िया , दीपक अग्रवाल , जहाँगिर आलम अंसारी , अजय मोहता , राजेश शांडिल सहित दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष अमित भदानी , आयुष कुमार राम , नारायण पाड़िया , बंटी भुईयां , मुकेश प्रजापति सहित पदाधिकारी,सदस्य उपस्थित थे ।

Related Posts