Law / Legal

आईटीआई की भूमि पर अतिक्रमण किये जाने के मामले को आयुक्त ने लिया संज्ञान, जांच का निदेश अतिक्रमण मुक्त होगा सरकारी आईटीआई की भूमि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जारी होगा नोटिस, साक्ष्य प्रस्तुत करने का मिलेगा अंतिम मौका

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू में आयुक्त मनोज जायसवाल ने आईटीआई की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। उन्होंने आईटीआई की भूमि पर अतिक्रमण के मामले की जांच करने का निदेश दिया है। आयुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अंचल अधिकारी को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए साक्ष्य प्रस्तुत कराने का निदेश दिया है। वहीं आईटीआई के प्राचार्य से भी भूमि संबंधित दस्तावेज लेने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पक्ष रखने का अंतिम मौका दें। साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में भूमि पर अवैध अतिक्रमण मनाते हुए खाली करवाने की पहल सुनिश्चित करें। आयुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को कर्मचारी, सीआई आदि संबंधित पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण करने का निदेश दिया है।

Related Posts