लिफ्ट से गिरकर गार्ड की मौत, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की कुसुमकुंज के समीप स्थित बैकुंठ साईं अपार्टमेंट फ्लैट के लिफ्ट से गिरकर फ्लैट में ड्यूटी कर रहे सिक्युरिटी गार्ड लक्ष्मण प्रधान की मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात की है। बताया जाता है कि बैकुंठ साईं अपार्टमेंट फ्लैट में काम करने वाला चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पनसुवां गांव निवासी लक्ष्मण प्रधान रोजाना की तरह बुधवार रात लगभग नौ बजे ड्यूटी के लिए साईं अपार्टमेंट पहुंचा थे।वहां काम करने वाले अन्य लोगों को लक्ष्मण प्रधान कहीं दिखे।
जब फ्लैट के अन्य कर्मियों ने उसकी खोजबीन की तो लक्ष्मण प्रधान को लिफ्ट के नीचे मृत पाया। लक्ष्मण प्रधान के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है। इसके बाद कर्मियों ने लक्ष्मण प्रधान के शव को कमरे में एक बेड पर ले जाकर रखा। सूचना मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार लिफ्ट में उतरकर जांच पड़ताल की। घटना की सूचना मिलने पर गार्ड के परिजन भी फ्लैट पहुंचे थे।उनका रो रो कर बुरा हाल था।