हाई कोर्ट के जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : राजधानी रांची से बड़ी खबर है, जहां हाईकोर्ट के जज जस्टिस एसएन पाठक के बॉडीगार्ड बलराम एक्का की गोली लगने से मौत हो गई है। बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की है या फिर एक्सीडेंटल गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है।मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है। घटना शुक्रवार सुबह 9.45 बजे की बताई जा रही । वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।