Health

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर 61,714/- का TMH बिल हुआ माफ

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार के आग्रह पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने टी एम एच में 61,714 रूपये का वकया बिल माफ कराया। ज्ञात हो कि पोटका स्थित कोवाली पंचायत के गाँव लायलम निवासी श्रीमती मुनु सरदार का 18/10/23 बुधवार को परिजनों ने जमशेदपुर के टीएमएच हस्पताल में भर्ती किया था, डाक्टर ने डेंगू से पिड़ित होने की बात बताया। डाक्टर द्वारा बहुत कोशिश करने के बाद भी मरीज को नहीं बचाया जा सका। हस्पताल का कुल विल 96,214 रुपया बताया गया ।परिजनों द्वारा किसी तरह से 34,500 रुपया ही जमा कर पाये। बाकी का 61,714 का वकाया बिल कुणाल षाड़ंगी ने हॉस्पिटल प्रबंधक से बात कर माफ करा दिया। इस नेक कार्य के लिए परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी एवं मनोज कुमार सरदार का आभार व्यक्त किया है |

Related Posts