विधायक जी…पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुझ रहे ग्रामीण, मदद कीजिए*…..
*- विधायक से मिली सिम्बिया पंचायत के महिला स्वयं सहायता संगठन की महिलाएं*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत सिम्बिया पंचायत के बारांडेया महिला स्वयं सहायता संगठन की महिलाएं बड़ी संख्या में विधायक दीपक बिरुवा से मिलने सरनाडीह स्थित उनके कार्यालय पहुंची थी। वहां उन्होंने पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की शिकायत की। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी। महिलाओं का कहना है कि गांव में चापाकाल है किंतु अधिकतर चापाकल खराब पड़ी है। जिसके कारण ग्राम वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। विधायक जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्या का निराकरण जल्द कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि के लिए पानी सबसे ज़रूरी संसाधनों में से एक है और यह जीवन-यापन के लिए एक सार्वभौमिक आवश्यकता है। सभी अवसरों और प्रयोजनों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी तक सभी की पहुंच न केवल एक मौलिक अधिकार है, बल्कि सभी के लिए सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए भी पानी बेहद अहम है। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।