Crime

जामघाट में मिनी ट्रक 100 फिट गहरी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत_*

जामघाट में मिनी ट्रक 100 फिट गहरी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत_*

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

मध्य प्रदेश: खरगोन जिले में शनिवार की रात एक मिनी ट्रक 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे ंमें मिनी ट्रक में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।यह घटना मंडलेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामघाट के पास हुई है। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी है।पुलिस के मुताबिक, अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

 

जाम घाट के ढलान पर असंतुलित होकर खाई में गिरी मिनी ट्रक

 

दरअसल, मिनी ट्रक मंडलेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाम घाट के ढलान पर असंतुलित होकर खाई में गिर गई और करीब 100 फीट नीचे जाने पर वह एक पेड़ में अटक गई. हालांकि ट्रक के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना के वक्त ट्रक में जो लोग सवार थे, उनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।पुलिस जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।

 

मरने वालों की अब तक नहीं की जा सकी शिनाख्त

 

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात मंडलेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामघाट के पास हुई। वहीं मंडलेश्वर पुलिस थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने कहा कि लोहे के सरिये और अन्य सामान ले जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन गहरी खाई में गिर गया।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक मदद वहां पहुंची, ट्रक में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई।

Related Posts