Crime

बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, तीन जख्मी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर थाना क्षेत्र चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग पर बुढीगोड़ा और जोनाबेड़ा के बीच सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे सोनू बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी है।उन्हें इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल और चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने टक्कर मारने वाले सोनुआ बस को जप्त कर लिया है।साथ ही बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में बताया बताया जा रहा है कि दो बाइक पर पांच लोग आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही सोनू बस के चालक ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर बसंती मुदी पिता मंगल मुदी और सुशील मुदी सवार थे।जबकि एक अन्य बाइक पर बुकूल बांकिरा और बैशागु बांकिरा, केरा पंचायत महुलबाई निवासी सवार थे ।यह सभी बस की टक्कर से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जिसमें से दो युवक की मौत हो गई है। वही बस चालक बस को भागते हुए चक्रधरपुर केड़िया पेट्रोल पंप के पास लाकर खड़ा कर दिया और बस छोड़कर भाग गया। इस बीच पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है और कंडक्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Related Posts