आनंद मार्ग से पिता पुत्र ने डेंगू और कैंसर पीड़ित को रक्तदान देकर जान बचाई
*दुर्गा पूजा के दिन आनंद मार्ग के सुनील आनंद o- नेगेटिव एवं सुपुत्र जयेश कुमार B+ पॉजिटिव सिंगल डोनर्स प्लेटलेट डोनेट किया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में पूरा शहर पूजा मना रहा है, इस बीच अगर किसी की तबीयत ज्यादा खराब हो जाए तो उनके मदद के लिए आंनद मार्ग से जुड़े सुनील आनंद उनके पुत्र हर पल तैयार रहते हैं।सुनील आनंद ने 9 वा बार डेंगू पीड़ित के लिए एवं सुपुत्र जयेश ने तीसरे बार कैंसर पीड़ित के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किए ।सुनील आनंद का 26 वां रक्तदान एवं एसडीपी दान, सुपुत्र जयेश कुमार का 14वां रक्तदान एवं एसडीपी दान कर अपने उदारता का परिचय दिया है।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी,एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा।सब पास होकर दो डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए , डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है), जमशेदपुर ब्लड बैंक के जनरल मैनेजर संजय चौधरी , ब्लड बैंक की डॉक्टर रिता, अनूप जी एवं शनि भक्त मंडली के देबू घोष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।