Crime

पत्नी ने पति के खोज के लिए पुलिस से लगाई गुहार, पांच दिन बाद मिला शव

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के नीरू पहाड़ी के समीप बंद पड़े अंबादाह पत्थर खदान से पांच दिनों से लापता प्रदीप पंडित का शव पुलिस ने बरामद किया है।वह तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड निवासी किराये के मकान में रहने वाला था और पेशे से ड्राइवर था।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है।

पत्नी ने एसपी से भी लगाई थी गुहार

ज्ञात हो कि प्रदीप पंडित का सुराग नहीं मिलने पर पत्नी सुनीता देवी ने तिलैया थाना में 22 अक्टूबर को आवेदन देकर बताया कि प्रदीप पंडित पिछले दो दिनों से लापता है। उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।इसके बाद 25 अक्टूबर को प्रदीप पंडित की पत्नी सुनीता देवी ने एसपी को आवेदन देकर अपने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी।आवेदन में लिखा था कि उनके पति आश्रम रोड झुमरी तिलैया निवासी दलजीत सिंह के यहां ड्राइवर का काम लगभग डेढ़ वर्षो से कर रहे हैं। दलजीत सिंह के बताने पर ये पता चला कि 21 अक्टूबर को दलजीत सिंह को लेकर मेरे पति कोडरमा पेट्रोल पंप जेल के पास पहुंचे थे, जहां दलजीत सिंह की कुछ लोगों के साथ बहस होने लगी। मेरे पति कोडरमा से दलजीत सिंह को लेकर तिलैया उसके घर आ गये।इस दौरान मेरे पति ने मुझे कॉल किया, लेकिन व्यस्त होने के कारण मैं कॉल रिसीव नहीं कर पाई।फिर जब वापस कॉल किया गया तो उनका मोबाइल बंद आने लगा।इधर, मामले की तहकीकात को लेकर मौके पर डीएसपी दिवाकर कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान के साथ पुलिस बल भी पहुंचे हुए हैं।

Related Posts