मामला करोड़ों की लागत की बनी प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरिबुरू सेल संबद्ध प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू को दयानंद एंग्लो वैदिक, डी ए वी संस्था द्वारा संचालित किए जाने की मांग
— डी ए वी संस्था बच्चों को हर दृष्टिकोण से चरित्र निर्माण के साथ अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है— मुखिया पार्वती किड़ो
—विद्यालय के अंदर की जर्जर हो रही बच्चो के कमरों के प्रति सेल प्रबंधन की उदासीनता लगातार बनी हुई है
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम स्थित किरिबुरु क्षेत्र की मुखिया पार्वती किड़ो ने शिक्षा के विकास एवं एवं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सेल संबद्ध प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू को, डीएवी संस्था द्वारा संचालित किए जाने हेतु डीएवी संस्था को देने मांग सेल प्रबंधन से की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय के अध्ययन स्तर को देखते हुए बच्चो के भविष्य सुधारने हेतु एवं शिक्षा परिपक्व माहौल व विद्यालय को बुनियादी ढांचे से सुदृढ़ करना नितांत आवश्यक है
Iवर्तमान में अस्थायी रूप से कार्यरत शिक्षकों से स्कूल को चलाया जा रहा है। अध्ययन बच्चों की संख्या मात्र 300 के आसपास हैl सेल किरीबुरु प्रबंधन की उपेक्षा के कारण विद्यालय के स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है । विद्यालय के अंदर की जर्जर हो रही बच्चो के कमरों के प्रति सेल प्रबंधन की उदासीनता लगातार बनी हुई है ।अच्छी पढ़ाई एवं बच्चों के भविष्य संवारने की चिंता से ओत प्रोत मुखिया पार्वती किड़ो ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के बच्चों के लिए विद्यालय संचालन की विधि व्यवस्था में परिवर्तन की मांग सेल किरीबुरु से प्रबंधन से की है।मुखिया पार्वती किड़ो के अनुसार उत्कृष्ट शिक्षण के साथ विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के भविष्य संवारने हेतु एकमात्र डी ए वी ही ऐसी संस्था है जो बच्चों को हर दृष्टिकोण से चरित्र निर्माण के साथ अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है ।