Sports

खिलाड़ी नशा से दूर रहकर खेल को एक लक्ष्य बनाकर खेले सफलता जरूर मिलेगी : विधायक*   *बिरसा एफसी सरायकेला को हराकर सिंहभूम शेर बना चैंपियन* 

 

 

 

 

 

*कोल्हान फुटबॉल एकेडमी मतकमहातु की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता समापन*

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में कोल्हान फुटबॉल एकेडमी मतकमहातु के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन गुरुवार को हुआ। फाइनल सह समापन समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधानसभा के विधायक दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक राम अवतार अग्रवाल, अधिवक्ता अनिल महतो उपस्थित हुए। फाइनल मैच सिंहभूम शेर चाईबासा बनाम बिरसा एफसी सरायकेला के बीच खेला गया।जिसमें सिंहभूम शेर चाईबासा ने बिरसा एफसी सरायकेला को 1- 0 गोल से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।वहीं 40 प्लस में बुढ़ा टीम चाईबासा ने एलांग एफसी को 1- 0 गोल से हराकर विजेता बना। विजेता और उप विजेता टीमों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।इसके पहले विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गेंद को किक मार कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।इसे देखते हुए झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार पंचायत व प्रखंड स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रही है।खिलाड़ी नशा से दूर रहकर निरंतर अभ्यास जारी रखें। खेल को एक लक्ष्य बनाकर खेले सफलता जरूर मिलेगी।मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन देवगम, ग्रामीण मुंडा धनुर्जय देवगम, कोषाध्यक्ष चाहत देवगम, सचिव पप्पू देवगम, बोस गोप, जीतू बारी, विकी बारी , चुन्नू देवगम, धर्मराज देवगम, गंगाराम देवगम, मंगल देवगम, किरण देवगम, जयंती देवगम, गीता देवगम, राजेश देवगम, सनी देवगम समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Posts