Crime

कांड्रा में दो बाइक की टक्कर,तीन जख्मी,दो की स्थिति गंभीर  न्यूज़ लहर संवाददाता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित कांड्रा में दो बाइक की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जख्मी होने वालों में कोर्ट कर्मचारी शिशिर झा और राजेश नायक, दिलराज मोहंती है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोर्ट कर्मचारी शिशिर झा अपनी बाइक से आदित्यपुर स्थित आवास जा रहे थे।जब वे सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर साहेबगंज वन चेतन केन्द्र के पास पहुंचे,तभी जमशेदपुर की ओर बाइक सवार सरायकेला निवासी दिलराज मोहंती और खरसावां के बुरूडीह निवासी राजेश नायक का सीधे टक्कर हो गया। दोनों बाइक के टक्कर से तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। यहां शिशिर झा और राजेश नायक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि शिशिर झा कोर्ट से छुट्टी होने पर घर लौट रहे थे, तभी सड़क दुघर्टना का शिकार हो गए।

Related Posts