जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के बारे में दी विस्तृत जानकारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन,दावा व आपत्ति प्राप्त करने और इसका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित तिथियां के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आज मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को राजनीतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उपायुक्त ने बताया कि आज से 9 दिसंबर तक दावा एवं आपत्तियों संबंधी आवेदन देने की अवधि निर्धारित की गई है।28 व 29 अक्टूबर और 4 व 5 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर बैठेंगे लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।वहीं 5 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे सभी मतदान केंद्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति जरूर कर लें ताकि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ,त्रुटिरहित एवं समावेशी मतदाता सूची के निर्माण में उनका भी सहयोग प्राप्त हो सके।
इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिति किस्कु उपस्थित रहे।