Regional

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में भ्रष्टाचार उन्मूलन पर स्लोगन और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  ईमानदार व्यक्ति के द्वारा ही सबल एवं मजबूत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है-प्राचार्या उषा राय

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं सहायक महाप्रबंधक पंकज दास के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सेल प्रबंधन के तत्वधान मेंगुवा में माइंस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रमों के तहत स्कूली बच्चों का भ्रष्टाचार उन्मूलन पर स्लोगन और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या उषा राय

के द्वारा की गई। आयोजित प्रतियोगिता मे डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में दो वर्गों में विभक्त 50 बच्चों की टीम ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया। इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता पदाधिकारी सहायक महाप्रबंधक पंकज दास एवं स्कूल के प्राचार्या उषा राय के मार्गदर्शन बच्चों ने परीक्षा दी ।स्कूली बच्चों का सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत बच्चों की आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्या उषा राय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भारत देश को सुदृढ़ करने के लिए ईमानदार होना अत्यंत आवश्यक है । ईमानदार व्यक्ति के द्वारा ही सबल एवं मजबूत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है ।प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ एवं राष्ट्र भक्त बनने के प्रति सारगर्भित विचार दिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों में , ड्राईंग शिक्षक बाल गोपाल सिंह, संगीत शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी, विज्ञान शिक्षिका पुष्पांजलि नायक,जय मंगल साव, ज्योति सिन्हा व श्रवण कुमार पांडेय के साथ साथ वरीय इतिहास शिक्षक पीके आचार्या व अन्य की उत्कृष्ट भूमिका रही । स्कूली बच्चो में ऋषिता सामंता,श्रेया आचार्या,स्मृति हेम्ब्रह्म फ्रैंकलीन जॉन

बाबा, राखी पुथल,निधी सुंडी, नरगिस परवीन, क्रिश सामंता, अंशुमान साहू ,सोनाक्क्षी साहू व अन्य दर्जनों बच्चों का प्रदर्शन उम्दा रहा।

Related Posts