भाषा के शब्दों का सही वर्तनी को लेकर विशेष बैठक हुई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आदिवासी हो समाज महासभा सभागार में बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ चांपिया की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में हो भाषा के शब्दों का सही वर्तनी के साथ लिखने का सुझाव सरकारी विभागों को देने की बात कही गई। बैठक में कहा गया कि जिले में कई गांवों के नामों का वर्तनी में काफी त्रुटि देखा गया है। जैसे बिड्दिरी को बिदरी,लोरदाअ: को लोहरदा गया लिखा है।इसी तरह कई गांवों के नाम बिगाड़कर लिखा जा रहा है। इससे गांवों का वास्तविक पहचान लुप्त हो रहा है। ऐसे त्रुटियों को सुधारने के लिए संबंधित विभाग से सम्पर्क किया जाएगा।इसी तरह सरकारी दस्तावेजों में भी “हो” भाषा का सही वर्तनी दर्ज कराने का सुझाव दिया जाएगा। बैठक में हो भाषा के लेखक और कवियों द्वारा लिखित पुस्तकों में शब्दों के वर्तनी में विविधता पर भी चिंता व्यक्त किया गया। कहा गया कि शब्दों की वर्तनी में विविधता की वजह से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति है।
बैठक में हो महासभा के महासचिव यदुनाथ तियू, उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र बुड़ीउली, चैतन्य कुंकल, बामिया बारी,तिलक बारी,रामाय पुरती, चंद्रमोहन बिरुवा,कृष्णा देवगम, राहुल पुरती, प्रकाश पुरती, जगन्नाथ हेस्सा,बागुन बोदरा आदि उपस्थित थे।