Regional

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पंखराज बाबा कार्तिक उरांव जी की जयंती, किया गया खेलकूद का आयोजन* 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर में पंखराज बाबा कार्तिक उरांव की 99 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सिद्धू कानू मुर्मू आदिवासी पुस्तकालय सेताहका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आज के इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बहादुर उरांव उपस्थित होकर अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की लाइब्रेरी का अपने जीवन में बहुत ही महत्व है। इसके माध्यम से आप पठन-पाठन की प्रक्रिया में खुद को समाहित कर सकते हैं और अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। आज के इस जयंती समारोह में चक्रधरपुर स्थित विभिन्न पुस्तकालय के पुस्तकालय संचालकों को मैट्रिक एवं इंटर में उत्तीर्ण हुए बच्चों को एवं पुस्तकालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। चक्रधरपुर स्थित छह पुस्तकालय से बच्चों ने कुल 9 प्रकार के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, जिसमे क्विज में राजकुमारी लकड़ा प्रथम, निशा कोया द्वितीय तृतीय स्थान पर उर्मिला लकड़ा रही।

तैराकी में प्रथम बुद्धिमान उरांव ( सेताहका) द्वितीय स्थान पर सोनू कच्छप (सेताहका) , बैडमिंटन में ईशा कच्छप (सेताहका) ने प्रथम तथा ऊष्मा कुजूर (सेताहका) द्वितीय, कबड्डी में धरती आबा बिरसा मुंडा पुस्तकालय, टोंकटोला प्रथम तथा सिद्धू कान्हू मुर्मू आदिवासी पुस्तकालय, सेताहका द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल में धुमकुड़िया मंडलसाई प्रथम स्थान पर एवं पंखराज बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय, इंदिरा कॉलोनी द्वितीय स्थान पर रहा। महिला वर्ग के फुटबॉल में प्रथम स्थान पर धरती आबा बिरसा मुंडा पुस्तकालय, टोंकाटोला एवं सिद्धू कान्हु मुर्मू आदिवासी पुस्तकालय सेताहाका द्वितीय स्थान पर रहा। पुरुष वर्ग फुटबॉल में प्रथम सिद्धू कान्हु मुर्मू आदिवासी पुस्तकालय सेताहाका एवं द्वितीय स्थान पर वीर बुद्धू भगत पुस्तकालय चंद्रजरकी रहा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में पुस्तकालय संचालन समिति के सदस्य अरुण टोप्पो, सूरज टोप्पो, राजा कुजूर, सागर कच्छप, क्रांति कुजूर, प्रतिमा उरांव, नारायण टोप्पो, सूरज उरांव, तथा उरांव सरना समाज के श्री बबलू लकड़ा, बिमल खलखो, किरण खलखो, गीता उरांव इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई।

Related Posts