Sports

अफगानिस्तान ने किया वर्ल्ड कप का तीसरा दमदार उलटफेर… श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर किया चारों खाने चित*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

महाराष्ट्र: पुणे में भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तानी टीम बेहद दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़े उलटफेर किए हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद श्रीलंका को भी 7 विकेट से हराकर चारों खाने चित कर दिया है।

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 241 रनों पर ढेर हो गई।श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका ने 46 रन बनाए। कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 रन, जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली। निचले क्रम में महीश तीक्ष्णा ने 29 और एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 45.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 242 रन बनाए और ये मैच जीत लिया।

Related Posts