Crime

परसुडीह में चाकू बाजी,एक की मौत,एक जख्मी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा विकास भवन के पास सोमवार देर रात मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया।इस घटना में स्थानीय निवासी 22 वर्षीय आशू केवट की मौत हो गई जबकि उसका साथी भोला घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आशू डीजे-बॉक्स बजाने का काम करता था।उसके साथी रौशन ने बताया कि देर रात आशू पास ही लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में तार लगा रहा था। इतने में पड़ोस के ही रहने वाला सूरज जयसवाल आया और उसे कहा कि तार लगाने से उसके घर की बिजली कट सकती है।इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के बीच सूरज का छोटा भाई शुभम भी आ गया और दोनों मिलकर आशू की पिटाई करने लगे। पास ही मौजूद आशू का साथी भोला बीच-बचाव करने पहुंचा तो दोनों भाइयों ने आशू और भोला पर चाकू से हमला कर दिया।

रौशन ने बताया कि घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को टीएमएच रेफर किया गया। टीएमएच में बेड नहीं होने पर डॉक्टरों ने रिम्स ले जाने की सलाह दी।आशू ने रिम्स लेकर जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।रौशन के अनुसार आशू के छाती पर चाकू से तीन-चार बार वार किया गया है। इधर, पुलिस ने जब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Posts