एनसीपी के एक मात्र विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से समर्थन वापस ली, मांग पूरी नहीं होने पर लिया फैसला
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: राजधानी रांची से बड़ी खबर राजनीति गलियारे से आई है।एनसीपी के एक मात्र विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। उन्होंने दिसंबर 2019 में राज्य सरकार को अपना समर्थन दिया था।अजीत गुट विधायक कमलेश सिंह ने बुधवार को इसकी विधिवत घोषणा कर दी है। बताते चलें कि कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद जिला बनाने की मांग राज्य सरकार से रखी थी।
इसके लिए उन्होंने 31 अक्तूबर की डेडलाइन राज्य सरकार को दी थी। एलान नहीं होने की स्थिति में उन्होंने एक नवंबर से समर्थन वापसी की बात कही थी।