ईडी ने बालू कारोबारी कमलेश सिंह को हिरासत में लिया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: कोयला नगरी धनबाद में ईडी की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। ईडी की टीम गुरुवार सुबह से कार्रवाई कर रही हैं। पूरा मामला बालू कारोबार से जुड़ा हुआ हैं।बताया जाता है कि ईडी की टीम ने बालू कारोबारी कमलेश सिंह को हिरासत में लिया हैं। कमलेश सिंह के घर से ईडी की टीम को डायरी समेत पैसों से संबंधित लेन-देन के कई जानकारियां लिखित में मिली हैं।ईडी की टीम बालू कारोबारी सुरेंद्र जिंदल, पूंज सिंह और बबन सिंह के घर भी छापेमारी कर रही हैं। सभी के ठिकानों पर एक-एक कागजात को खंगाल रही हैं।धनबाद में सुबह-सुबह ईडी की कार्रवाई के बाद से बालू कारोबारी और माफियाओं के बीच हडकंप मचा हुआ हैं।सभी की नजर ईडी की कार्रवाई पर हैं। पुलिस सुरक्षा के बीच ईडी की टीम बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।