जुगसलाई में छात्र ने आत्महत्या की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के जुगसलाई गौरीशंकर रोड़ निवासी 16 वर्षीय छात्र इरशाद अली ने फांसी लगाकर जान दे दी।वह इस वर्ष दसवीं का परीक्षा देने वाला था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इरशाद अली चार भाई है। उसके बड़े भाई दिलशाद का हर्निया का आपरेशन हुआ है। जिसके कारण घर के अधिकांश लोग अस्पताल में थे। घटना के दौरान इरशाद के आलावा उसकी मां थी।उसकी मां ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात इरशाद भोजन करके कमरे सोने चला गया।गुरुवार की सुबह इरशाद जगा नहीं तो वह इरशाद के कमरे में गई। यहां उसने इरशाद को फंदे पर झूलता हुआ पाया।शोर करने पर लोग जमा हुए और इरशाद को फंदे से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। यहां डांक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने इरशाद के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।