Crime

पूर्व प्रेमिका का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला प्रेमी व उसके दो साथी गये जेल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु पुलिस ने पूर्व प्रेमिका का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले प्रेमी व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद गिरफ्तार की गई है।घटना में शामिल तीन आरोपी कान्हा मुखी (25 वर्ष), दिनेश दास उर्फ राजू (25 वर्ष) एवं शुभम प्रसाद (23 वर्ष) सभी किरीबुरु निवासी को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

 

घटना के संबंध में किरीबुरु पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका आपत्तिजनक वीडियो कुछ लोगों द्वारा वायरल किया गया है। इससे उसकी प्रतिष्ठा व मान, सम्मान को ठेस पहुंच रही है। ऐसी स्थिति में वह समाज में बदनामी के डर से आत्महत्या तक कर सकती है।

पुलिस ने युवती को कार्यवाही का भरोसा दिया एवं आत्महत्या जैसे गलत कदम नहीं उठाने का आग्रह किया। पीड़िता जब ओडिशा में पढ़ रही थी तभी एक युवक के साथ उसका प्रेम हुआ।प्रेम प्रसंग के दौरान युवती के साथ प्रेमी ने कुछ शारीरिक आपत्तिजनक वीडियो बनाया। बाद में किसी वजह से दोनों के बीच प्रेम संबंध टूट गया।दोनों अलग-अलग रहने लगे। लेकिन प्रेमी ने पीड़िता से बदला लेने के लिए पहले उसके साथ बनाया गया आपत्तिजनक वीडियो अपने दोस्तों के पास भेज उसकी छवि को खराब करने लगा।बाद में पूर्व प्रेमी व उसके कुछ दोस्तों ने वीडियो को न सिर्फ वायरल किया, बल्कि पीड़िता को भी भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता परेशान हुई और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये इस मामले में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के बाद बाकी निर्दोष को छोड़ दिया गया।घटना में शामिल तीन आरोपी कान्हा मुखी (25 वर्ष), दिनेश दास उर्फ राजू (25 वर्ष) एवं शुभम प्रसाद (23 वर्ष) सभी किरीबुरु निवासी को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Related Posts