कैरक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए मुंशी ने मांगे 200 रुपये, एसएसपी ने किया सस्पेंड
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में कैरक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए 200 रुपये मांगे जाने पर सुंदरनगर थाना में तैनात मुंशी कृष्ण कुमार पर गाज गिरी है। एसएसपी किशोर कौशल ने आरोपी मुंशी को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिये मुंशी द्वारा 200 रुपये मांगे जाने की शिकायत एसएसपी से की थी।शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने जांच का आदेश दिया।जांच में आरोप को सही पाया गया।इसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए मुंशी कृष्णा कुमार को निलंबित कर दिया।